सहारनपुर । भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम के शाखा प्रबन्धकएस.के.कपिल व अनिल गबरियालनेशतकवीरशिवकुमार गौतम को उनके सराहनीयकार्य के लिए सम्मानित किया।दिल्ली रोड स्थित एलआईसी शाखा में आज शिव कुमार गौतम कोउनके द्वारा 101पॉलिसी करने पर सम्मानित करते हुए शाखा प्रबन्धक एस.के.कपिल ने कहा किशिव कुमार गौतम एक मृदुभाषी व कठिन परिश्रम करने वाले व्यक्ति हैं,
जिनकीमेहनत से ही उन्होंने इस बार भी 101 पॉलिसी करके शाखा का मानबढ़ाया है।उन्होंने उनसे आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार शतकवीर बनकरएलआईसी कोऔरअधिकऊंचाईयोंतकपहुंचाने का कार्य करेंगे।