सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाववधान में जनपद न्यायाघीश/आध्यक्ष मा. सर्वेश कुमार के निर्देशानसुार एस0डी0इन्टर कालेज के सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार सिहॅ, धमेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, अशाोक कुमार वाािलया एडवोकेट, मौ0 आकिल फारूक एडवोकेट सहित सत्यपाल उप प्रधानाचार्य, अवघेश यादव,विनोद कुमार चैधरी,बृजमोहन द्विवेदी,मनीष जायसवाल व पुनीत ठकराल एवं काफी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद थें।
सर्वप्रथम स्कूल के छात्रो को सविधान की प्रस्तावना का पाठन तथा भारतीय सविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यो के संबध में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रो एवं उपस्थिति सभी अतिथिगण को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक,न्याय,विचािर,अभिव्यक्ति विश्वास,घर्म और उपासना की स्वंतत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने आदि के लिये सविधान की शपथ दिलायी गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निःशुल्क कानूनी सहायता,स्थायी लोक अदालत,राष्ट््रीय लोक अदालत, एवं मध्यस्थता केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होने कहाॅ कि 8 फरवरी को जनपद में राष्ट््रीय लोक अदालत का आयोजन है जो भी व्यक्ति अपना वाद सुलह समझौते के आधार पर कराना चाहता है प्रार्थनापत्र देकर अपना मामला राष्ट््रीय लोक अदालत में निस्तारित करा सकता हैं। अशोक कुमार वालिया ने सविधान के मूल अधिकारो एवं कर्तव्यो के बारे में बताया उन्होने कहाॅ कि हमें अपने अपने अधिकारो के साथ साथ कर्तव्यो को भी भूलना नही चाहिए। मौ0 आकिंल फारूख एडवोकेट ने बच्चो को अच्छी शिक्षा, अपने गुरूजनो की इज्जत करना तथा अपनी पढाई को ही अपना मूल उददेश्य रखने की बात कही और कहाॅ कि सडक परिवहन कि नियमो का पालन अवश्य किया करें। कार्यक्रम का सचांलन राजकुमार गुप्ता ने किया।