सहारनपुर। सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया है कि 27 फरवरी को राजकीय औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान सहारनपुर परिसर में औधोगिक प्रषिक्षण संस्थान, कौषल विकास मिषन व आई.टी.सी.सहारनपुर मिषन सुनहरा कल के संयुक्त प्रयासों द्वारा एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें अभी तक 40 कम्पनियों ने अपनी-अपनी रिक्तियों को पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। और कम्पनियां भी अपनी रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड करेगी। ऐसे इच्छुक केवल पुरूश/महिला अभ्यर्थी जो कम से कम 10जीए12जीए स्नातक,पालिटेक्निक डिप्लोमा इत्यादि पास हो वे 27.02.2020 को मेले में भाग लें। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं या जनसेवा केन्द्र या कम्प्यूटर सेन्टर पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।