\
सहारनपुर। पॉलिथीन मुक्त सहारनपुर बनाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को भी अभियान चलाया। अनेक दुकानदारों से आठ हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला और दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उनकी दुकान पर भविष्य में पॉलिथीन पकड़ी गयी तो और अधिक जुर्माना लगाया जायेगा।
नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने आज प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में कोर्ट रोड, देहरादून रोड व पेपर मिल रोड पर पॉलिथीन के खिलाफ अभियान शुरु करते हुए करीब एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की। छह दुकानों पर पॉलिथीन का प्रयोग होते वह पाॅिलथीन बेचते दुकानदारों को पाया गया।
इस पर इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 8100 रुपये का जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में उनके द्वारा पॉलिथीन का उपयोग करते या बेचते हुए पाया गया तो और अधिक जुर्माना किया जायेगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनता से एक बार फिर अपील की है कि वे सहारनपुर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने पॉलिथीन लोगों के जीवन में जहर घोल रही है, जिसका दुष्परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पडे़गा। उन्होंने कहा कि आज अनेक लाईलाज बीमारियां केवल पॉलिथीन व प्लास्टिक के कारण ही सामने आ रही हैं। नगरायुक्त ने कहा कि यदि हमें अपने बच्चों का भविष्य सुखद और सुरक्षित बनाना है तो पॉलिथीन व प्लास्टिक का उपयोग छोड़ना पडे़गा।
रिर्पोट:आरिफ अंसारी