सहारनपुर। ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में एलआईसी के तत्वावधान में आयोजित सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने सुंदर अक्षरों में विभिन्न स्लोगन लिखकर व विभिन्न रंग उकेरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह,एलआईसी के ब्रांच मैनेजर विभोर सिंघल, संदीप सिंघल,प्रबंधक सुरेंद्र चौहान, उपप्रधानाचार्या सिंपल मकानी,मीनू वालिया एवं पूनम सैनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ज्योति कालड़ा,प्रीति शर्मा, महिमा,भव्य,पलक, सुगंधा,साक्षी धीमान, सीमा धमीजा, उपासना, इंदु मेहंदीरत्ता,मोनिका गाबा,डिंपल, प्रियंका, कोमल,रजनी, श्रेया कपिल, श्रेया वर्मा, यशिका,सोनिया शर्मा, कीर्ति ढींगरा,शालू , नेहा आदि शिक्षिकायें मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गोयल ने किया। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी