सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस ने चोरी की बाईक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। थाना नकुड के वरि-ुनवजयठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने कांस्टेबल नीरज कुमार, अंकित ने अभियुक्तगण राहुल पुत्र विश्वास निवासी ग्राम मलकपुर थाना नकुड व विपिन पुत्र ब्रिजपाल उर्फ पाला निवासी ग्राम मलकपुर थाना नकुड को राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन के पास पदमनंगली से नकुड रोड पर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। जिनमें विपिन उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
दोनो अभियुक्तगो से एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस चोरी की बरामद हुई हैं। इनके द्वारा कस्बा नकुड में कौशिक पुत्र जगपाल शर्मा निवासी मौहल्ला चैधरियान कस्बा नकुड के मकान से मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्लस को 24 फरवरी 2020 को दोपहर 14.15 बजे चोरी किया था। मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना नकुड पर मामला दर्ज कराया गया था तथा अभियुक्त विपिन से तमन्चा कारतूस बरामद होने पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया है। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी