सहारनपुर। नगर निगम और एसडीए ने आज दिल्ली रोड़ पर अतिक्रमण अभियान चलाया और अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटावाते हुए जुर्माना भी लगाया। नगर निगम ने दो दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि दिल्ली रोड़ पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा निगम द्वारा हटाया जायेगा और जुर्माना भी लगाया जायेगा।
आज दोपहर जब नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम एसडीए के अमले के साथ जेसीबी लेकर दिल्ली रोड पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी। कर्नल नेगी ने बताया कि आज आस्था हॉस्पिटल, अरोड़ा केमिकल, महाराजा पैलेस व जियो सर्विस सेन्टर के बाहर नालों पर डाले गए पक्के स्लैब हटाये गए।
साथ ही कुछ संस्थानों से जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा सहायक अभियंता दानिश नकवी, कैप्टन नरेश, विक्रम, प्रवीन, टीसी रविन्द्र व मनोज, सफाई निरीक्षक मनोज के अलावा एसडीए की टीम भी शामिल रही।