सहारनपुर। आई आई ए के रामजी सुनेजा ने सुझाव दिया कि पशु डेरियों को परामर्श और आश्वस्त किया जाना चाहिए कि निगम उन्हें बाहर जाने पर सभी सुविधाएं मुहैया करायेगा। नगरायुक्त ने कहा कि पिछले एक साल से नोटिस दिये जा रहे हैं। हमने बेहट रोड, जनता रोड, चिलकाना रोड आदि क्षेत्रों में डेरिया शिफ्ट करने का सुझाव देते हुए बताया था कि पानी बिजली की मूलभूत सुविधाएं निगम और प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी, लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि शहर की गंदगी में 50 प्रतिशत योगदान पशु डेरियो का है।
गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे नालियां व नाले जाम हो गए हैं और बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है। नगर विधायक के प्रतिनिधि विपिन जैन ने जानना चाहा कि क्या सार्वजनिक स्थलों पर चल रही अन्य गौशालाएं भी बाहर जायेगी ? इस पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि निश्चित ही बाहर जाना पडे़गा। यदि कोई हमें यह व्यवस्था करके दिखा सकता है कि उसकी गंदगी बाहर नहीं जायेगी और गोबर नालियों में नहीं बहेगा तो उस पर विचार किया जा सकता है। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी