सहारनपुर।भारतीय जनता पार्टी के अनेक पार्षद व विनोद विहार पंजाबी बाग आवास विकास हकीकतनगर आदि के लोगों ने वार्ड 34 के पार्षद गिता चौहान के प्रतिनिधि दिग विजय चौहान के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र से डेरियों को बाहर ले जाने के लिए एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंंपा। जिसमें मांग की गई कि जिन क्षेत्रों में डेयरी पालन किया जा रहा है वहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। और गोबर नालियों में बाहाया जा रहा है।
जिससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने के डर बना हुआ है। इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में पीने का पानी भी दूषित हो चुका है। मक्खी मच्छरों का प्रकोप गर्मी आने से पहले से ही फैल चुका है। डेयरी संचालकों द्वारा स्वच्छता मिशन की धज्जियां उडाई जा रही हैै। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से रविन्द्र शर्मा, नरेश सिंह रावत पार्षद, यशपाल पुंडीर पार्षद, मोनिका सिंह पार्षद आदि ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा व डेयरियों को बाहर ले जाने की मांग की।
इस पर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी डेरियों को शहर से बाहर जाना ही पड़ेगा। ग्रीन ट्रिब्यूल, हाईकोर्ट के आदेश के अलावा सर्वसम्मति से निगम बोर्ड भी यह प्रस्ताव पारित कर चुका है। उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि डेरियों का गोबर नालियो में बह रहा है। इलाहीपुरा व ढमोला में गोबर नालियों में बहता हुआ देखा जा सकता है जिससे शहर में बीमारियां फैलने का खतरा हर समय बना रहता है।
उन्होंने बताया कि हमने डेरी संचालकों से कहा है कि वे स्थान चिन्हित कर लें, वहां बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं नगर निगम व प्राधिकरण उपलब्ध करायेगा। नगरायुक्त ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कल डेरी हटाने गयी निगम की टीम के कार्य में हस्तक्षेप करने वाले दो डेरी मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अभी तक सात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये जा चुके हैंसहारनपुर।सहारनपुर।