सहारनपुर। स्वास्थ्य उत्पादों को निर्मित करने वाली कम्पनी इंडियनउ हब्र्स को सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय उत्क-ुनवजर्या इनोवेशन कार्य निशपादन की मान्यता हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली के स्वराज भवन में आयोजित समारोह में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय केमंत्री नितिन गडकरी ने इंडियन हब्र्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये नगद धनराशि प्रदान की।
इंडियन हब्र्स स्पेशलियिटी प्रा.लि.अपने उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों, एवं विकास उन्मुखी उपलब्धियों को उधमशीलता तथा महत्वपूर्ण निर्यात प्रदर्शन के लिए भारत सरकार, उ.प्र. सरकार एवं कई प्रतिशठत स्वायत्त निकायों एवं संघों से कई पुरस्कार अर्जित कर चुकी है। वर्ष 1951 से पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत इंडियन हब्र्स प्रा.लि.कम्पनी अपने आयुर्वेदिक पशु एवं मानव औष्धियों के निर्माण के साथ साथ सामाजिक सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।आरिफ अंसारी