सहारनपुर। 26 यू.पी. गर्ल्स एनसीसी कैडिटों को जानकारी देते हुए मेजर पंकज छाबड़ा ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण कराकर दो साल से पूर्व के बच्चों को स्वस्थ बनाना है ताकि मृत्यु दर को रोका जा सके। दो साल के पूर्व के बच्चों को बीसीजी, डीपीसी, खसरा, चेचक, जापानी बुखार के टीके लगवाना अति आवश्यक है।
मेजेर पंकज छाबडा चिलकाना रोड स्थित मुन्ना लाल एवं जयनारायण खेमका गर्ल्स महाविद्यालय में एनसीसी 26 यूपी गर्ल्स बटालियन की कैडटों को जागरूकता शिविर के माध्यम से जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर एीचएचएम कुन्दन कुमार ने कैडेटों से आहवान किया कि वे अपने-अपने गांव में दो साल तक के बच्चों को चिन्हित करके यदि उनको टीके नहीं लगाये गये हैं, स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर टीके लगवाके लिए प्रेरित करें। कैम्प में नायब बालामुर्गन, मोहिनी शर्मा, मानसी कश्यप, लुबना, निकिता, वन्दना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी