सहारनपुर। थाना देवबन्द पुलिस व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम ने राणा गैस एजेन्सी के मैनेजर के साथ घटित हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 15,000 रुपये के ईनामी बदमाश् को लूट के 1,16,400 रुपये नगद व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे 11 फरवरी को कार्तिकेय सिंह राणा पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह राणा निवासी जीटी रोड़ थाना देवबन्द, सहारनपुर ने थाना देवबन्द पर लिखित तहरीर सूचना दी गई कि समय 14रू40 बजे राणा गैस एजेन्सी के मैनेजर आशु पुत्र रविकान्त 4,15,000 रुपये लेकर
पंजाब नेशनल बैंक शाख्रा रेलवे रोड़ देवबन्द पर जमा कराने के लिये डिलीवरी मैन रियासत पुत्र अब्दुल साथ मोटर साइकिल से निकले थे, जैसे ही मोहल्ला सराय मालियान के अन्दर से निकले, तो तभी 02 बाईक सवार अज्ञात बदमाश तमंचे दिखाकर रुपये से भरा बैग को छीनकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व चैब सिंह, क्षेत्राधिकारी देवबन्द के नेतृत्व में
थाना देवबन्द पुलिस के साथ-साथ अभिसूचना विंग टीम को भी लगाया गया। पुलिस ने डा0 डी0के0 जैन अस्पताल देवबन्द से उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शहजाद पुत्र अब्दल लतीफ निवासी कारगी चैक थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, हाल पता मौ0 टपरी थाना देवबन्द, सहारनपुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर,2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जब कि गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर लूट की घटना में लूटे गयेे 1,16,400 रुपये नगद बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना फतेहपुर पर धारा 380 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये का ईनाम था।पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने भागे हुये साथी का नाम गुलबहार बताया कि हम दोनो ने मिलकर देवबन्द, सहारनपुर रोड़ पर एक व्यक्ति को राणा गैस एजेन्सी से रुपया ले जाते समय तमंचो से डरा धमकाकर 415000 रुपये लूटे थे। भागे हुये बदमाश गुलबहार उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है,
जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभियुक्त -शातिर किस्म का लुटेरा है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभियुक्त से र्विस्तृत पूछताछ जारी हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना देवबंद प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक जर्रार हुसैन, सुनील कुमार, अजय गौड़, असगर अली, धीरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल अफजाल अहमद, अमित राठी, कांस्टेबल सुहैल खान, नेत्रपाल राणा,सचिन, सद्दाम शामिल रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी