सहारनपुर। स्टार पेपर मिल के तत्वावधान में कारपोरेट सोशल रिसपोंसिबिलिटी के अंतर्गत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बालिकाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनने को प्रेरित किया। भट्टा कालोनी में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्टार संस्थान के चीफ महाप्रबंधक वक्र्स आईजे सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मिल यहां के नगरवासियों के लिए एक औद्योगिक धरोहर है, जिसने सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत कुछ किया है।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं व युवतियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, बल्कि यह प्रकिया जीवन पर्यन्त तक चलती रहती है और यह हमारी आजीविका का साधन भी बन सकता है। संस्थान के महाप्रबंधक पी एण्ड ए मोहन शर्मा ने मिल की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि डंकन गोयनका समूह की यह इकाई आज हमारे व्यक्तियों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका देने का साधन बनी हुई है।
तथा पर्यावरण अनुकूल उपक्रमों को सरकारी अनिवार्यता से पहले ही अपनाने में यह संस्थान अग्रणीय रहा है। अंत में संस्थान के कल्याण अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने सभी आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मिल प्रबंधक वर्ग, श्रमिक संघ प्रतिनिधि व प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाएं, बालिकाएं व उनके अभिभावक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी