सहारनपुर। हकीकत नगर में आज नाला निर्माण की खुदाई के दौरान एक दुकान की नींव गिरने से ठेकेदार और दुकानदार के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट तक होने की नौबत आ गयी। क्षेत्रवासियों द्वारा दोंनो पक्षों को शांत कराया गया तथा निर्माण के आश्वासन पर मामले का पटाक्षेप हुआ। हकीकत नगर में नगर निगम द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
बताया जाता है कि आज जैसे ही ठेकेदार ओमप्रकाश सहगल के मजदूरों द्वारा एक दुकान के बाहर नाले की खुदाई का कार्य आरंभ किया,तो अचानक ही दुकान की नींव की दीवार गिर गयी। जैसे ही जानकारी दुकानदार पप्पू खेड़ा को मिली, तो वह आनन फानन में मौके पर पहुंचे। आरोप है कि दुकानदार ने मौके पर पहुंचते ही ठेकेदार से अभद्रता करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और मारपीट तक नौबत आ गयी। हालांकि क्षेत्रवासियों ने बीच बचाव करा दोनों पक्षों को अलग अलग करा दिया।
ठेकेदार ओमप्रकाश सहगल का कहना था कि वह नाला निर्माण का कार्य कर रहे है और उक्त दुकान की नींव एक फुट के लगभग थी और नाले की खुदाई चार फुट तक की जा रही है, जो अचानक ही दुकान की नींव गिर गयी। ऐसे में मजदूरों की कोई गलती नहीं है,लेकिन उसके बावजूद भी वह दुकान के नींव की दीवार को ठीक करा रहे है,मजदूरों द्वारा नींव का काम चालू करने के बाद ही मामला शांत हो सका। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी