सहारानपुर। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सहारा स्टार होटल में education world इंडिया बजट प्राइवेट स्कूलों की रैंकिंग 2020 द्वारा नेशनल अवार्ड हिंदुस्तान के टॉप टेन में डॉ अशोक मलिक ने जगह बनाई राइट टू एजुकेशन के खिलाफ संघर्ष कर रहे पिछले एक दशक से डॉ अशोक मलिक को यह रैंकिंग प्राप्त हुई डॉ अशोक मलिक जनपद सहारनपुर का नाम रोशन कर गौरवशाली इतिहास रच कर हमें गौरवान्वित किया है
सहारनपुर की जनता वह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सदैव डॉक्टर मलिक का ऋणी रहेगा डॉक्टर मलिक ने सदैव प्राइवेट स्कूलों की लड़ाई लड़ते रहे उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए राइट एजुकेशन है अव्यवहारिक मानक को को संगठन के बूते वापिस करा कर सरकार को अनेकों बार झुकने पर मजबूर किया है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने से पहुंचे प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधिमंडल मैं हर्ष की लहर दौड़ गई है
डॉक्टर मलिक को बधाई देने का ताता लग गया है साथ में मंडल अध्यक्ष दिलनवाज खान और प्रदेश अध्यक्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ डॉ अशोक मलिक कल दिनांक 28 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से सहारनपुर स्टेशन पर पहुंचेंगे और जनपद सहारनपुर के संगठन के और निजी स्कूलों के संचालक डॉक्टर मलिक का भव्य स्वागत करेंग रिपोर्ट:आरिफ अंसारी
रिपोर्ट:आरिफ अंसारी