सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुकेत गुप्ता, संत कमल किेशोर, डॉ.करन सिंह, डॉ.असलम खान, पत्रकार ऋशिपाल अरोड़ा,परमेन्द्र सागर, डॉ.रमन शर्मा, जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सुशील कपिल, संस्था चेयरमैन डॉ.गुलबहार राव,रजनीश चैहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर वर्तमान सामाजिक परिपेक्ष्य में पत्रकारों की रचनात्मक भूमिका विषय पर आयोजित गोषठी को संबोधित करते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता की रचनात्मक भूमिका पर कहा कि आज मौजूदा समय में जो हम कुछ जान और सम-हजय रहे है, वह केवल पत्रकारिता के बल पर ही है।
और आज संचार क्रान्ति के युग में सोशल मीडिया का अपना महत्व भले ही ब-सजय़ गया हो,लेकिन प्रिन्ट मीडिया का महत्व अभी भी बरकरार है, भले ही इंटरनेट, फेसबुक, टवीटर आदि के माध्यम से लोग समाचार देखना चाहते हैं।लेकिन दैनिक समाचार पत्र का स्थान बरकरार है,क्योंकि समाचार पत्र के समाचारों की आज भी विशवसनीयता बनी हुई है। और यही रचनात्मक पत्रकारिता का महत्वपूर्ण पहलू है। मुख्य अतिथि सुकेत गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का चैथा स्तम्भ है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भवि की कामना की गयी।
कार्यक्रम संयोजक व जिलाध्यक्ष सुशील कपिल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन राजनीतिन रावत ने किया। इस अवसर पर उद्यमी सरदार अवतार सिंह मिगलानी, संजय, विनोद कशयप, वीके तोमर, संजय कुमार, दीपक तिवारी, नीलम सैनी, इन्तखाब आजाद, अजय, प्रवीन सैनी,गौतम, फैजान राणा, सरफराज खान, प्रदीप विशाल, राजेन्द्र, जावेद, औरगंजेब, कुमार, भगवत मेहरा, प्रदीप चैधरी, मुमताज अहमद, मनोज सक्सेना, राहुल भारद्वाज समेत भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी