सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी देने व केन्द्र सरकार द्वारा गैस के दामों में वृद्धि किए जाने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए सरकार से मांग की गयी कि उनकी सुरक्षा को ब-सजय़ाया जाये। खानआलमपुरा स्थित आवास पर आयाेिजत बैठक में बोलते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है और कानून के नाम पर पूरी तरह खिलवाड़ किया जा रहा है।
जहां एक पूर्व मुख्यमंत्री को भाजपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है व कन्नौज में सरेआम मंच पर च-सजयना इस बात का परिचायक है कि भाजपा अपने फासिस्टवादी व सांप्रदायिक एजेण्डे को लागू करने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। चै.अब्दुल गफूर व अर्जुन पंडित ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में जनता द्वारा नकारे जाने पर बौखलायी केन्द्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में एकाएक वृद्धि कर गरीब जनता को प्रताडित करने का काम किया है।
शीघ्र ही धमकी देने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई न की गयी, तो सपा कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। बैठक में सलीम अख्तर, इंजीनियर विजेश शर्मा, नागेन्द्र राणा, सोनू त्यागी, हसीन कुरैशी, नदीम कुरैशी, मौ.सुहेल, वेदपाल पटनी,कमल कश्यप आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी