सहारानपुर।प्रमुख सचिव पशुधन, मत्सय, दुग्ध विकास एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 शासन बी0एल0मीणा ने आज विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया व स्टाफ के लोगों से पूछा कि कितने साल से यंहा पर कार्यरत है। उन्होने रजिस्टर आदि देखा। जिला विकास कार्यालय का निरीक्षण किया व जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव से आडिट आपत्ति के निस्तारण. कार्यवृत्ति.व ए0सी0पी0 कितने ग्राम विकास अधिकारियों की ड्यू हो गयी है।
साथ ही ए0सी0पी0 कमेटी में कौन-कौन सदस्य थे। ए0सी0आर0 व जी0पी0एफ0 पासबुक की भी जानकारी ली। कार्यालय परियोजना निदेशक का निरीक्षण किया व कितना पैसा किस मद में बचा हुआ है। व उपयोगिता प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली। सांसद निधि की माह जनवरी की आॅनलाईन प्रगति की सूचना व रजिस्टर देखा एवं साथ ही अवशेष धनराशि की जानकारी ली।
साथ ही शासन को किस प्रारूप पर रिकार्ड भेजते है यह भी जाना। डाटा चैक किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं के हितों मे कौन सा समूह मछली पालन, डेयरी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन कार्य की जानकारी ली।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।