सहारनपुर। जनपद की विभिन्न थाना पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी व जुंआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मौ0 जाफर नवाज से अभियुक्त हनीफ पुत्र समसुददीन निवासी लिंक रोड थाना कोतवाली नगर को सट्टे की खाईबाड़ी करते समय पर्चा सटटा मय पेंसिल व 460 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाने पर धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। इसके अलावा थाना गागलहेड़ी पुलिस ने जुंआ खेलते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दयाशगर मिल के पास काली मन्दिर के पीछे से अभियुक्त मुर्सलीन पुत्र मुन्सैद निवासी जमापुर बेरी थाना गागलहेड़ी, इमरान उर्फ मच्छर पुत्र यामीन निवासी नन्हेड़ा गाजी थाना गागलहेड़ी व जुल्फिकार अली पुत्र अकबर अली निवासी नन्हेडा गाजी थाना गागलहेडी को जुंआ खेलते 52 पत्ते ताश् 1260 रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी