सहारनपुर। प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यर्थाथ के सारथी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिससे उन्हें एक सशक्त मंच मिल सके और वह आगे बढ सके। मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी आज यहां जनमंच सभागार में यर्थाथ के सारथी द्वारा आयोजित रूक जाना नहीं,कहीं तू हार के... कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी, मण्डलायुक्त संजय कुमार, योगगुरू पदमश्री भारत भूषण, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, एयर कोमोडोर अजय शुक्ला, एयर फोर्स स्टेशन सरसावा, संजीव वालिया महापौर नगर निगम, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मंच से जो नवयुवक व जिनके अन्दर हुनर छिपा है, उसे उजागर करने व सहारनपुर का नाम पूरे देश में रोशन करने के लिये नवयुवक प्रेरित होंगे। महापौर संजीव वालिया ने कहा कि नवयुवक इस कार्यक्रम से प्रेरणा लें।
उन्होने भव्य कार्यक्रम के लिये सभी को साधुवाद दिया एवं छात्रों एवं छात्राओं द्वारा देश प्रेम से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति पर बधाई व शुभकामनाएं दी। मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि नवयुवकों के लिये एवं जिसने काफी मेहनत करके ऐसे मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहें है, सहारनपुर के लोग आज के कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर आगे ब-सजयेंगे। इस मौके पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले नवयुवकों को प्रमाण-पत्र व प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम
के सूत्रधार अमर आनन्द, फिल्म कलाकार, एवं जूही त्यागी एंकर एवं रंगकर्मी सारथी रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी