सहारनपुर। राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी मेजर सैंटर पर 4 व 5 मार्च को होने वाले सत्संग की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सत्संग को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए अम्बाला हाइवे पर यातायात व्यवस्था को संभालने को पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सेवादारों ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है। रेलवे स्टेशन से ही श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए बसे लगा दी गयी है। अम्बाला हाइवे स्थित पिलखनी मेजर सैंटर पर आगामी 4 व 5 मार्च को राधा स्वामी सत्संग व्यास का सत्संग होने जा रहा है।
4 मार्च को सुबह 10 बजे पाठी के साथ सत्संगकर्ता जी सत्संग करेंगे और उसके बाद बच्चों के सवाल जवाब होंगे और फिर बाबा खुली कार में सभी सत्संगियों को दर्शन देंगे। 5 मार्च को बाबा गुरविंदर सिंह स्वयं प्रातरू सत्संग करेंगे। संगत को अपने वचनों से निहाल करेंगे। सत्संग के लिए डेरे के अंदर व बाहर सेवादार लगातार सेवा कर रहे है। इस बार भी सत्संग में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5 लाख से अधिक बताई जा रही है।
लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया है, जिससे कि आवागमन में कोई व्यवधान न हो और पार्किंग के लिए व्यवस्था भी डेरे की चार दिवारी के अंदर की गयी है। अम्बाला हाइवे पर यातायात व्यवस्था को संभालने तथा पुलिस प्रशासन में सहयोग करने के लिए सेवादारों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरसावा, पिलखनी, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बसों व ट्रैक्टर-ट्रालियों की व्यवस्था की गयी है, जिससे संगत को आने में कोई परेशानी न हो। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी