सहारनपुर। कबीर परमेश्वर भक्ती ट्रस्ट द्वारा संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बोली गयी 17 मिनट की वाणी में एक कन्या विवाह भी संपन्न कराया गया। आज दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित सत्संग में रामपाल महाराज के प्रवचनों का स्मरण कराते हुए कहा कि महाराज का अद्भुत आलौकिक एवं प्रमाणित ज्ञान पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। संत रामपाल का आध्यात्मिक ज्ञान सभी पवित्र धार्मिक ग्रन्थ जैसे चारो वेद श्रीमद् भागवत गीता, कुरान शरीफ, बाईबल व गुरू ग्रन्थ साहिब से भी प्रमाणित है।
उन्होंने अपने प्रवचनों में सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, नशा खोरी, कन्या भ्रूण हत्या, अत्याचार को समाप्त करने का आह्वान किया गया। सत्संग के दौरान एक दहेज मुक्त विवाह संपन्न कराया गया, जो संत रामपाल की 17 मिनट की बोली में संपन्न हुआ। भगत प्रवीन दास जो रामपाल जी के अनुयायी है, की पुत्री नेहा की शादी सचिन राणा जिला करनाल के हरियाणा के साथ संपन्न हुई। इस दौरान भगत राहुल दास, सतीश दास, मांगेराम दास, संजीव दास, सोमदास, कंवरपाल दास, जसपाल दास, अरूण दास आदि श्रद्धालु मौजूद रहे और संत रामपाल का ज्ञान सम-हजयकर नाम दीक्षा ली। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी