सहारनपुर। नगरायुक्त ने कहा कि शहर का हर आदमी कह सके कि ‘मेरा सहारनपुर मेरा अभिमान’ है, इसके लिए नगर निगम द्वारा अनेक ठोस कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा सहारनपुर आज पूरी तरह लोगों के रहने के लिए एक बेहतरीन शहर है। यहां शुद्ध पेयजल, बिजली आपूर्ति, वायु गुणवत्ता, पर्यावरण, सड़कें और सुरक्षा विशेषकर महिला सुरक्षा की स्थिति अन्य शहरों के मुकाबले बहुत बेहतर है। शहर के रायवाला, नेहरु मार्किट, चौक फव्वारा, भगतसिंह चौक सहित अनेक चौराहों व तिराहों और सार्वजनिक स्थानों पर एक हज़ार कैमरे लगवाये जा रहे है।
ताकि किसी के साथ कोई भी छेड़छाड़ की घटना होने पर संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। निगम द्वारा अपने शिकायत प्रकोष्ठ में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में और तेजी लायी गयी है। गत 15 नवंबर से 24 फरवरी तक सफाई, पानी, सीवर व बिजली संबंधी कुल 3550 शिकायतें दर्ज की गयी, इनमें से 3470 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर को ईज़ ऑफ लिविंग में सिटीजन फीडबैक का लक्ष्य 7862 दिया गया था। इसके विपरीत जनता के सहयोग से स्मार्ट सिटी सहारनपुर ने 10,175 का आंकड़ा छूते हुए 130 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर लिया है। और अभी ये फीडबैक जारी है। नगरायुक्त ने बताया कि भू- जलस्तर को ऊंचा उठाने के लिए निगम क्षेत्र के सभी 143 तालाबों की खुदाई करायी जायेगी।
करीब दो दर्जन तालाबों की खुदाई कराकर उन्हें तैयार कर दिया गया है। जिन तालाबों पर अवैध कब्जे या अतिक्रमण थे उन्हें हटवाया जा रहा है। इसके अलावा वाटर हार्वेस्ंिटग के लिए सभी सरकारी स्कूलों में वाटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम बनवाया जा रहा है। नगरायुक्त ने बताया कि निगम परिसर में आईसीसीसी ( इंटेग्रेेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ) का भवन बनकर लगभग तैयार हो गया है। इससे यहीं से बैठकर ये देखा जा सकेगा कि कहां कूड़ा जमा है
,कहां से उठान नहीं हुआ है, शहर में कहां जाम की स्थिति है, उसका विकल्प क्या करना है, कहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है, इस सबका पता यहीं बैठकर लग सकेगा। इससे चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा। उन्होंने बताया कि कैमरों के लिए टेंडर हो गया है। करीब तीन महीने में यह चालू हो जायेगा।उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत दाल मंडी, सब्जी मंडी व पुल जोगियान के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है।
दिल्ली रोड की तरह 26 किमी. सड़क स्मार्ट रोड के रुप में विकसित की जा रही है। इसमें सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा, बीच में जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जायेगा। इसके लिए एक सात सदस्य कमेटी गठित कर दी गयी है जिसमें सहायक नगरायुक्त, प्रवर्तनदल प्रभारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए जहां रायवाला, जुबली पार्क व अंबाला रोड पर मल्टीलेवल पार्किंंग बनवाये जाने का प्रस्ताव है वहीं जिला अस्पताल के पीछे तथा जनमंच के निकट वैंडिंग जोन बनाये जा रहे हैं।रिर्पोट:आरिफ अंसारी