सहारनपुर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर गणेशपुर गांव के समीप सुबह सवेरे दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहारीगढ थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन मंगवाकर हटाया। इस दौरान सडक पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी,, उसके बाद जाम खुलवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
देहरादून की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6.30 बजे मुर्गो से लदा हुआ एक कंटेनर तेज रफ्तार में बिहारीग की तरफ आ रहा था कि सामने की ओर से पानी की बोतलों से लदा हुआ दूसरा ट्रक देहरादून जा रहा था। इन दोनों वाहनों की इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि दोनों गाड़ी के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गाड़ी सडक पर ही पलट गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले जाम खुलवाया, मृतकों में गोविंद सिंह (44 वर्ष) निवासी कुशीनगर हाल निवासी यमुनानगर (हरियाणा) शाह आलम पुत्र इसराइल गांव भिखनापुर (प्रतापपुर) शामिल है। इसके अलावा दोनों घायलों में मनोज पुत्र सोमनाथ गांव दरगाहपुर अशोक पुत्र अतर सिंह महादेव कॉलोनी (मुजफ्फरनगर) बताए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने तुरंत इमरजेंसी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सडक से हटाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।