सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई ने स्वास्थ्यगोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंहचावला ने बताया कि व्यापारी अपनी सारी जिंदगी व्यापार करता रहता है, परंतु सेवानिवृत्त के बाद सरकार द्वारा कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी जाती है। इसलिए व्यापारी को अपने स्तर से योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए। इसी तरह आज के युग में बिमारी आने पर सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाता और प्राइवेट सैक्टर के अस्पताल बहुत महंगे होते हैं
इसलिए प्रत्येक व्यापारी को स्वास्थ्य बीमा की तरफ भी जागरूक होना चाहिए। जीवन बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर विभोरसिंघल ने बताया कि जीवन बीमा निगम के पास व्यापारियों के भविषय के लिए बहुत अच्छी पें-शन योजनाएं हैं, जिससे व्यापारी बीमा लेकर व्यवसाय से रिटायर होने के बाद अपना अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है व आत्मनिर्भर रह सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा निगम के सरकारी उपक्रम है,जिसमें व्यापारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके बाद व्यापारी का परिवार सुरक्षित रहेगा और टर्म प्लान की धनराशि से जीवन यापन कर सकता है
इंसयोरेंस एडवाइजर विनित मित्तल ने बताया कि आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि हार्ट,किडनी, लीवर, कैंसर, जैसी बीमारियों से पीडि़त व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा के बगैर अपना इलाज कराने में असक्षम है, क्योंकि इन बीमारियों पर लम्बा खर्च आता है। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि प्रत्येक व्यापारी आज के युग में अपने स्वास्थ्य व भविष्य की योजनाओं की तरफ ध्यान दें। व्यापारी को अपना स्वास्थ्य बीमा व भविष्य की योजना खुद बनानी पड़ती है। गोष्ठी के आयोजक विनित मित्तल रहे।
गोष्ठी में जीवन बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर विभोर सिंघल, टाटा एआईए के संजय शर्मा, महीप मित्तल, सतीश कुमार, एचडीएफसी हेल्थ इंसयोरेंस के यतेन्द्र चैधरी, सचिन शर्मा, जीवन बीमार हाउसिंग लि. के शलेन्द्र आदि अतिथियों का व्यापार मण्डल द्वरा पटका व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। गोष्ठी मेें मुख्य रूप से चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, एस.के.दुआ, प्रदेश संगठन मंत्री रामराजीव सिंघल,राजपाल सिंह,आर.के.मल्होत्रा नगर संयोजक राजकुमार विज, नीरज जैन, राजीव मदान,
अशोक छाबडा, सूरज प्रकाश ठक्कर,भरत मिगलानी, गुलशन अनेजा, डी.के.गुप्ता, मुकेश दत्ता, मुरली खन्ना, नरेश कुमार, हरप्रीत सिंह, फैजान अहमद, सुधीर सेठी, दीपक खेडा, मदन लाम्बा, संजीव भारती, दीपक मल्होत्रा, विनित चैहान, संजय गुप्ता, सुधीर मिगलानी, अनुभव आदि व्यापारी मौजूद रहे।