सहारनपुर। अपर जिला मजिस्टे्ट (न्यायिक) ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचने हेतु जनपद में लाकडाउन घोषित किया गया है, जिसके दृष्टिगत जनपद के नागरिकों को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति एवं आकस्मिक स्थिति (गम्भीर बीमारी) की दशा में वाहन पास आदि जारी करने में कोई असुविधा न हो, इस हेतु जनपद में पास जारी करने हेतु ई-पास की व्यवस्था लागू की जा रही है,
जो दिये गये आनलाइन लिंक पर जा कर कोई भी व्यक्ति जिसे पास की आवश्यकता हो आनलाइन अनुरोध पत्र दे सकता है, जिसमें उसे अपने मोबाइल/कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे आनलाइन आवेदन करना है, जिसमें जनपद चयनित करके अपना नाम लिंग, ईमेल आइडी, मोबाइल नम्बर, अपना पता, आधार नम्बर और अपना फोटो वाहन पास की दशा में वाहन सम्बन्धी विवरण भरकर सम्मिट करना है।
आवेदक द्वारा किये गये रिक्वेस्ट का परीक्षण कार्यालय द्वारा करने के बाद उसे कार्यालय द्वारा अनुमोदित करने के बाद उसे घर बैठे आनलाइन ई-पास प्राप्त हो जायेगा, जिसे आवेदक डाउनलोड करके प्राप्त कर सकता है उसे कार्यालय आने की कोई आवश्यकता नहीं है।