सहारनपुर। स्थानिये प्रशासन ने लाकडाऊन की स्थिति में आमजन को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 599 मोटर 1448 मानव चलित वाहन लगे है। तथा पर्याप्त मात्रा में दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। दूध को घर.घर पहूॅचाने के लिये 3454 वाहन लगे है
किरयाना का सामान की आपूर्ति हेतु 2034 प्राविजन स्टोर चिन्हित किये गये हैए जो घर.घर खाद्य सामग्री पहॅुचाने का कार्य कर रहे है। दवाई की आपूर्ति भी सुनिश्चित करायी जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मण्डल में राशनकार्ड धारकों को राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। विशेष रूप से निःशुल्क श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जा रही है। मण्डल में 52 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा तैयार खाने के 10872 पैकिट वितरित कराये गये है।