सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के गन्ना उप आयुत्तफ डाॅ दिनेश्वर मिश्र ने कोरोना वायरस के मद्देनजर किसानों के हित में चीनी मिलों को नैतिक दायित्व निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि वह उनकी मदद को आगे आयें। गन्ना उपायुत्तफ डाॅ.दिनेश्वर मिश्र ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव देख भाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग द्वारा कुछ आवश्यक कदम उठाये गये है, जिसका चीनी मिलें अनुपालन करें, जिससे किसान व कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और वह संक्रमण से बचे रहे।
उन्होंने कहा कि किसानों को मिल गेट या गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना तौलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए अपने वाहनों पर रहना चाहिए, किसानों या मिल कर्मचारि भीड़ न करें। और कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहें। किसानों और मिल के कर्मचारियों को अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धेना चाहिए, चीनी मिलों द्वारा मिल गेट व क्रय केंद्रों पर साबुन और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैनर, पोस्टर, पर्चे और घोषणा के माध्यम से किसानों और कर्मचारियों को घर के भीतर और बाहर किए जाने वाले निवारक उपायों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। सभी नोडल अध्किारियों को दैनिक आधर पर इसकी समीक्षा करना आवश्यक है। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी