सहारनपुर। मण्डल में अब तक अन्य देशों एवं राज्यों से कुल 3513 लोग एवं चीन के वुहान शहर से 09 लोग वापस आये है। वर्तमान में 29 लोग आईशोलेशन वार्ड में तथा 364 लोग कारेन्टाईन वार्ड में है। 240 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके है। जाॅच हेतु 73 सैम्पल भेजे गये थेए जिनमें से 66 की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुयी 05 नमूना प्रतिक्षारत है तथा जनपद शामली के कैराना में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटव आयी है जिसका उपचार किया जा रहा है।
मण्डल में मास्कए ग्लव्सए पी0पी0ई0 किट आदि की पर्याप्त उपलब्धता है। जनमानस को कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया गया है। मण्डल के तीनों जनपदों में स्वास्थ्यए शिक्षा विभागए पुलिसए न्याय पंचायतए महिला एवं बाल विकासए नगर विकास आदि के कुल 7618 लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीम लीडर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। मण्डल में कुल 158 आईशोलेशन बेडए 30 कोरेन्टाईन बैड उपलब्ध है।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी