सहारनपुर।बंजारा समाज सहारनपुर के प्रधान चौधरीं सलीम ने बताया की माहामारी कोरोना जिससे बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देश को लाँकडाउन करने के साथ घर में रहने की अपील की साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने आदेश का पालन करते हुए पुरे प्रदेश में सभी धार्मिक लोगों से अपील की है की सभी सभी लोग पूजा पाठ नमाज़ आदि का कार्य करके कोरोना से बचाव में देश हित के लिए अपना योगदान दे
उपरोक्त के परिपेक्ष एक मीटिंग बंजारा समाज ने की। जिसमें चौधरी सलीम, हाजी फुरकान, हाजी कामरान सहित अन्य लोगों ने कहा की बंजारा समाज हमेशा राष्ट्र हित में आगे रहा है। और इस आपदा में भी साथ है। इसलिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुल बंजारन मरकज़ वाली मस्जिद, मदरसा फैजानुल क़ुरान, मोहल्ला बंजारन नीम तले वाली मस्जिद व सक्को वाली मस्जिद को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है! और सभी लोगो से अपील की गई है कि अपने घरों में नमाज़ अदा करें, घर पर रहें, बाहर ना निकलें अस्थानिये प्रशासन आदेशों का पालन करें।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी