सहारनपुर। टीचर्स एसोसिएशन ने देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते छात्र-छात्राओं से अपने घरों में रहकर लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया है। पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन राजकीय इंटर कालेज के अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार ने जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हम सभी सहयोग मांगा है। कि इसलिए हम सब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चों से अपने-अपने घरों, हॉस्टल अथवा जहां भी हैं वहीं रहने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन, बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक वाहनों से यात्रा न करें। इस तरह की यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह जहां भी हैं वह वहीं रहकर इस लड़ाई में अपना योगदान दें। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी