सहारनपुर। उत्तर-प्रदेस सरकार का ग्राम ग्राम प्रधानों को सख्त निर्देश लॉक डाउन का पालन न होने पर होगी कड़ी कार्यवाही। कोरोना के बचाव के लिये निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका। ग्राम सभा मे आने वाले ग्राम के बाहर कार्य करने वालो पर रक्खें नजर, बाहर से घर वापस आने वालो की सूची बनाकर प्रासासन को कराये अवगत। गाँव से कोई बाहर अपनी रिस्तेदारी नही जायेगा और न ही अपने रिस्तेदार को बुलायेगा।
कोई भी व्यक्ति सामूहिक रूप से नही बैठेगा, एक दूसरे के घर, दरवाजे पर नही जायेगा।शिर्फ़ अपने परिवार के साथ रहेगा। गाँव मे किसी भी प्रकार बच्चों का खेल जैसे क्रिकेट, लकड़ी,तास,गुल्ली डंडा या जिसमे दो लोग से अधिक हो पूर्णतः प्रतिबंधित है। कही पर भी दो लोग से अधिक व्यक्ति न खड़े हो। बच्चों को, और खुद व्यक्ति अधिक समय तक अपने घर रहें, बच्चों को बाहर न टहलने दे। अनावश्यक रूप से अधिक बाहर न निकले,और न ही बेवजह शहर की ऒर जाये।
एक दूसरे के गाँव मे कोई व्यक्ति न जाये और न अपने गाँव मे आने दे। किसी भी फेरी वाले को अपने गाँव मे न आने दे। सभी प्रकार के भीड़ वाले कार्यक्रम सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, माँगलिक प्रतिबंधित है अतः शादी, तिलक, मुंडन, भगवत कथा आदि जैसे कार्यक्रम स्थगित रहेगें। लोगो को हाथो की सफाई व मुँह को ढक कर रहने के प्रति जागरूक करते रहना है कोरोना एक महामारी है , जो की छुआ छूत से बढ़ती जाती है।
गाँवो मे बाहर से आ रहे लोगो से इस बीमारी को गाँवो मे फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है, जो की बाद मे रोक पाना संभव नही है। अतः सावधान रहें। सभी प्रधान व कोटेदारों से अनुरोध है की अपने गाँव के लोगो पर नजर रक्खें, और जनता को जागरूक करें। बचाव मात्र ही उपाय है,वरना पक्षतावा ही हाथ है। ग्राम वासियो द्वारा सहयोग न करने या किसी भी प्रकार की दिक्कत के लिये स्थानीय उपजिलाधिकारी, कोतवाली को तत्काल सूचित करें।