सहारनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कई उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने चैकी प्रभारी टोडरपुर थाना चिलकाना राजकुमार कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नानौता
वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नानौता मनोज कुमार राठी को थाना बेहट भेजा है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत उपनिरीक्षक श्रीमती ममतेश रानी को आवास विकास का चैकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन मे प्रतीक्षारत विपिन कुमार को थाना चिलकाना टोडरपुर चैकी व उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार को थाना मिर्जापुर की शाकम्भरी देवी चैकी
एवं उपनिरीक्षक रोबिन राठी को थाना देवबंद की रेलवे रोड चैकी प्रभारी बनाया गया। इनके अलावा थाना सदर बाजार की आवास विकास चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप यादव को थाना बडगांव एवं थाना मण्डी की चैकी निर्यात निगम प्रभारी उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह को चैकी प्रभारी कम्बोह कटहरा द्वितीय का प्रभार सौंपा गया है।