सहारनपुर। नगर पंचायत सुल्तानपुर-चिलकाना अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी जितेनद्र राणा ने सभी सम्मानित नगरवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की आपदा से गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर पंचायत सुल्तानपुर-चिलकाना में दानपात्र की व्यवस्था करायी गयी है।
जनहित एवं मानवसेवा को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार धनराशि या सामग्री दान करने हेतु अधिशाषी अधिकारी या नगर पंचायत कर्मी को फ़ोन पर सूचित कर सकते है। तत्पश्चात नगर पंचायत स्वयं दानदाताओं से धनराशि/सामग्री प्राप्त कर निकाय में उपलब्ध दानपात्र में जमा करेंगे और सामग्री निकाय स्टॉक में जमा करेंगे।
कोरोना वायरस से निपटने के उपरांत नगर पंचायत सुल्तानपुर-चिलकाना द्वारा सभी दानदाताओं के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी जितेनद्र राणा ने सम्मानित नगरवासियों से अपील की है। कि वे अपने धरों में रहें।