थाना मंडी पुलिस ने क्षेत्र में किया खाना वितरण
सहारनपुर। थाना मंडी पर फोन कॉल द्वारा राशन सहायता मांगने पर थाना मंडी क्षेत्र में 30 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया तथा इसके साथ साथ आवास विहीन लोगों में 200 पैकेट भोजन का वितरण भी किया गया, तथा लोगों को हर परिस्थिति में हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन देकर पूर्ण आश्वस्त किया गया व 21 दिन के लॉक डाउन की अवधि में अपने घर में ही रह कर प्रशासन की मदद करने को प्रोत्साहित भी किया गया।
घर- घर पहुॅंचाई जाएगी खाद्य सामग्री: भानु प्रताप
थाना गागलहेड़ी। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह क्षेत्र की जनता से अपील की है कि डोर टू डोर खाद्य सामग्री जरूरी सामान के किये दुकानदारों के फोन नंबर दिए गए हैं। उन नंबरों पर कॉल करके अपने घर का कोई भी जरूरी सामान खरीदने का ऑर्डर दे सकते हैं। सभी सामान आपको दुकानदार के द्वारा आपके घर पर ही दिया जाएगा किसी को भी सामान लेने के लिए बाहर आने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने की इन फोन नंबरों एसडीएम सदर 9454416970, तहसीलदार सदर 9454416977, सीओ सदर 9454401606 ,गागलहेड़ी थाना प्रभारी 9454404182 को अपने घर परिवार के सभी व्यक्तियों को बता दें। ओर अपने पड़ोसियों को अपने आसपास व गांव के सभी लोगों को जानकारी दे। जो भी व्यक्ति सामान खरीदना चाहते हैं। वह लिस्ट में दिए गए नंबरों पर अपना आर्डर दे कर अपना जरूरी सामान मंगा सकते है।
और जब आपका का सामान आपके घर पर पहुंचे तो उसका भुगतान भी घर पर ही कर दे। यदि कोई दुकानदार आपसे सामान का अधिक मूल्य वसूलता है तो इसकी शिकायत नीचे दिए फोन नम्बरों पर करें। इस व्यवस्था को बनाये रखने में सभी लोग सहयोग करें। यदि सभी लोग इस संकट की घडी मे सहयोग देंगे तो निश्चित ही हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकता है और हम सब मिलकर भारत देश को बचा सकते हैं।
थाना ब़डगांव ने लोगों को बॉंटे मास्क व राशन
थाना बड़गांव पुलिस द्वारा थाना बडगांव क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा में 06 परिवारों को नकली राम, संजीव नंबर, गोवर्धन, अतरु, बलजीत, धीर सिंह को खाने का संपूर्ण राशन उपलब्ध कराया गया। थाना बड़गांव पुलिस द्वारा थाना बडगांव क्षेत्र बड़गांव देवबंद रोड पर रात्रि में देवबंद के लिए जा रहे 12 व्यक्ति पैदल को रोककर मास्क देकर तथा खाने के लिए बिस्कुट के पैकेट देकर वाहन की व्यवस्था कर देवबंद के लिए रवाना किया गया। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी