सहारनपुर। जनता कफ्र्यू के बीच आज नगर निगम ने सहारनपुर महानगर को साफ सुथरा और कीटाणु-जीवाणु मुक्त रखने के लिए दो हजार सफाई कर्मियों सहित अपने सभी संसाधन झौक दिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए महानगर में आज कीटाणु नाशक रसायनों के अलावा सैनेटाइजर का भी छिडकाव किया गया।
जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए आज नगर निगम द्वारा तडके चार बजे से ही महानगर में सफाई व कूड़ा उठान का कार्य शुरु करा दिया गया था। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे सफाई अभियान के तहत आज करीब दो हजार सफाई कर्मियों को एक साथ सफाई व कूड़ा उठान के लिए शहर में लगाया गया।
इसके अलावा करीब एक दर्जन ट्रक, लोडर,एक दर्जन टैम्पू करीब चार सौ रिक्शा रेहड़े सहित अपने सभी संसाधन आज सफाई के लिए निगम द्वारा लगाए गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए महानगर में चूना व ब्लीचिंग के छिडकाव के अतिरिक्त सोडियम हाइपोक्लोराईड के रुप में सैनेटाइजर का भी छिडकाव कराया गया है। इनके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए दो वाहनों से प्रचार भी कराया गया।
नगरायुक्त ने कहा कि निगम का प्रयास ये है कि शहर में कूड़े कहीं एकत्रित न हो और शहर पूरी तरह साफ सुथरा रहे ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की कोई संभावना न रहे। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे सडकों व गलियों में कूड़ा न फैलाये,कूड़ा घरों पर ही समय से कूड़ा डालें।