सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील को जनपद सहारनपुर के पुलिस प्रशासन व जनता ने कोरोना वायरस से लडने व कर्फ्यू को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहारनपुर की जनता ने सुबह छ: बजे से रात्रि नौ बजे तक कर्फ्यू का पूरा पालन किया।
जिलेभर में जनता कफ्र्यू एक सार्थक पहल साबित हुआ। जिन्दगी और मौत की इस जंग में जनता कफ्र्यू का अहम योगदान रहा है और देश में पहली बार आपसी भाईचारे और सौहार्द का कफ्र्यू लगा है जिसने सर्वसमाज को केवल मानवता की रक्षा के लिए योगदान देने को प्रेरित किया। नगर भर के बाजार पूरी तरह बंद रहे।
तो सडकों पर पूरी तरह खामोशी छायी रही। आज प्रातरू 7 बजे से जनता कफ्र्यू का आह्वान किया गया था। जिसके लिए किसी प्रकार की कोई दबाव व बंदिश नहीं थी। उसके बावजूद भीलागों ने जनता कफ्र्यू में पूर्ण सहभागिता करते हुए कोरोना वायरस से लडी जा रही जंग में अपनी सहभागिता की हर किसी को इसके प्रति सचेत किया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड समेत नगरभर में सडकें पूरी तरह सूनी रही।
अपने घरों से भी केवल आवश्यक कार्य हेतु इक्का-दुक्का ही निकले अन्यथा लोगों ने अपने घरों में रहकर ही जनता कफ्र्यू में सहयोग किया। आज पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार के बल जरूरत नहीं पड़ी। लोग स्वेच्छा से जनता कफ्र्यू में शामिल हुए और न ही कोई दुकान खुली। 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर खुलने वाली दुकानें भी आज पूर्णतया बंद रही वही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।
हर किसी को घरों में रहने की हिदायत भी देते रहे। आज के जनता कफ्र्यू में किसी प्रकार राजनीति नहीं दिखायी दी। बल्कि मानवता की रक्षा को सर्वोपरि माना गया। प्रातरू 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कफ्र्यू पूरी सफल साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिस कर्मियों,प्रेस कर्मियों के अभिवादन का आह्वान किया था। उसके मद्देनजर जनता ने अपने घरों से उत्साहवर्धन हेतु ध्वनि यंत्रों को बजाकर उनका अभिवादन किया।
नगर के सभी क्षेत्रों में जैसे: घंटाघर, अंबाला रोड, देहरादून रोड, कार्ट रोड, बाजोरिया रोड, चकरौता रोड व नगर के मुख्य बाजार नेहरू मार्किट, सर्राफा बाजार, नया बाजार, शहीद गंज, नक्खास्सा बाजार, खाता खेडी, मंडी समिती रोड, जोगियान पुल, दाल मंडी पुल, खुमरान पुल, रेच का पुल, पुल बंजारान, कम्बोहान पुल, रायवाला, प्रताप मार्किट, हिरन मारान आदि क्षेत्रों में सभी संस्थान बंद रहे। इसके अलावा, रेढी, ठेले आदि पर सामान बेचने वालों ने भी बंद का पूरा सर्मथन किया।
ट्रक, बस, टैम्पू, थ्री वीलर पूर्ण रूप से बंद रहे। नगर कि जनता ने सहारनपुर के पुलिस प्रशासन से खाद्य सामग्री की काला बाजारी पर रोक लगाने की मांग की। कुछ लोगों का कहना है कि मॉस्क, सेनिटाइजर आदि के साथ—साथ खाद्य सामग्री के दाम भी कही—कही पर रेट से अधिक लिये गए। कालाबाजारी पर पूर्ण प्रतिबंद लगना चाहिए। ताकि जनता को परेशानी न हो। रिर्पोट: अरिफ अनसारी