सहारनपुर। केरल से आये दो परिवारों की आज स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी और उन्हे 14 दिन तक घर के भीतर रहने की हिदायत भी दी। मौहल्ला आली की चुंगी मंसूर कालोनी इन्द्रा चैक निवासी 34 वर्षीय मौ.आमिर व 38 वर्षीय मौ.शाहवेज अपने परिवार के साथ केरल के पल्लापुरम में कारपेंटर का कार्य करते हैं। बताया जाता है कि अगले सप्ताह मौ.आमिर की साली की शादी है और उस शादी समारोह में शिरकत करने के लिए वह केरल से 22 मार्च को सहारनपुर आये थे।
हालांकि उनकी दिल्ली, सहारनपुर में भी स्क्रीनिंग हो चुकी है, लेकिन क्षेत्रावासियों ने आशंका व्यक्त की, तो आज पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और दोनों परिवारों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। मौ.शाहवेज ने बताया कि वह तथा उनका परिवार पूरी तरह स्वस्थ है, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनेां ही परिवारों को सचेत करते हुए कहा कि वह 14 दिनों तक अपने घरो में रहे और 28 दिन तक स्वास्थ्य विभाग से आने वाले दूरभाष पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी अवश्य देते रहें।