सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ.रूद्रसैन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी व्यक्ति लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता समाजवादी सिद्धांतों के प्रणेता राममनोहर लोहिया को अपने घरों में रहकर ही श्रद्धासुमन अर्पित करें।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ.रूद्रसैन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार को लगभग एक सप्ताह विदेशों से आने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द करना चाहिए था क्योंकि कोरोना वायरस विदेशों से आने वाले लोगों की वजह से ही देश में फैला है
इसलिए केंद्र सरकार को समय रहते समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।उन्होंने जनता से अपील है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर अपने घरों में ही रहे तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का ध्यान रखें।चौ.रूद्रसैन ने कहा कि आज समाजवादी सिद्धांतों के प्रणेता व स्वाधीनता लोहिया की जयंती है
परंतु लॉकडाउन के चलते सपा कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।उन्होंने कार्यकर्ताओं में अपने घरों रहकर ही श्रद्धासुमन अर्पित करने का आह्वान किया।साथ ही उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरू को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। रिर्पोट.आरिफ अंसारी