सहारनपुर। लाॅक डाउन होने के चलते लोगों ने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए आज अपने को घरों के अंदर कैद बंद रहे वहीं कुछ लोग अनावश्यक रूप से गली मौहल्लों व सडकों पर उतर आये, तो पुलिस द्वारा उनकी जमकर खबर ली। भीड़भाड़ व गाडियो के साथ गुलजार रहने वाले बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। केवल सडकों पर पुलिस या स्वास्थ्य विभाग की गाडियां ही दौड़ती नजर आ रही है। हर तरपफ सडकों पर सन्नाटा छाया है और हर कोई इस वायरस से शीघ्र ही निजात पाने की कामना कर रहा है।
आज कुछ कालोनियों व पुराने शहर के गली मौहल्लों में लोग रोज की भांति अपने घरों से बाहर निकले और बेवजह से चहलकदमी कर गुफ्रतगू करते नजर आये। अध्किांश भीड़ एकत्रित न हो और लोग एक दूसरे से न मिले, इसके लिए ही लाॅक डाउन किया गया है, लेकिन कुछ बेपरवाह लोग इसका माखौल उड़ाते दिख रहे है, जबकि चार से अध्कि लोग होने पर पाबन्दी है। और किसी भी स्थान पर भारी संख्या में घूमना भी निषेध् किया गया है, लेकिन हर कोई इसका अनुपालन करता नहीं दिख रहा है। जिस पर आज पुलिस द्वारा कई स्थानों पर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालो की जमकर खबर ली गयी। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी