सहारनपुर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लड़ी जा रही जंग में जिला अभिभावक संघ ने सभी बच्चों के अभिभावकों से कहा कि माता-पिता से बड़ा शुभ चिंतक कोई नहीं हो सकता। ऐसे में वह स्वयं और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए घरों में रखे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं सचिव रामकुमार ने अभिभावकों को जारी संदेश में कहा है कि माता-पिता से बड़ा आपका शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लडनी है।
प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी ने सभी को आह्वान कर आमजन से सहयोग मांगा है। इसलिए सभी से अपील है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों, हाॅस्टल अथवा जहां भी हैं। वही रहे। ट्रेन, बस हवाई जहाज या किसी भी तरह से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक जगहों पर कतई जाने की गलती न करें। इस प्रकार के साधनों से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैल सकता है।