सहारनपुर।मण्डलायुक्त संजय कुमार मण्डल के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिले में बनाये गये कण्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायत का शत.प्रतिशत सत्यापन एवं पूर्ति हेतु तत्परता से कार्यवाही हेतु निर्देश निर्गत कर दिये गये है।पशुओं के चारे एवं आवश्यक वस्तुओं के निर्माण एवं आवागमन में लगे वाहनों को सुचारू रूप से चलने दिया जाये।मण्डल के तीनों जनपदों के जी0एम0डी0आई0सी0 को निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उनके जनपद में कार्यरत समस्त औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों का अद्यावधिक भुगतान कर दिया गया है। 119 बन्दि, 8 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा:घर पर रहने की सलह सहारनपुर।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार के निर्देश पर प्रभारी सचिव/ सिविल जज (एस.डी.) राजीव सरन ने बताया कि जनपद सहारनपुर कारागार मे निरूद्व 7 वर्ष तक के कारावास के दण्डनीय अपराध से संबधित विचाराधीन बन्दियो को दिनांक 29.03.2020 को 68 बन्दी एवं दिनांक 30.03.2020 को 51 बन्दी कुल 119 बन्दियो को 8 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया। छोडे गये बन्दियो को यह भी निर्देश दिया गया कि वह उक्त अवधि में अपने घर पर रहेगे तथा करोना वायरस से अपना बचाव रखेगे और किसी भी सक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नही आयेगे और 8 सप्ताह बाद स्वतः ही न्यायालय में आत्म समर्पण कर देगे रिपोर्ट:आरिफ अंसारी
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...