सहारनपुर। प्रभु जी की रसोई के संरक्षक एवं मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार द्वारा बताया गया कि लाॅक डाऊन की इस अवधि में भी प्रभु जी की रसोई निरन्तर चल रही है। तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये प्रतिदिन लगभग 250 गरीब एवं बेसहारा लोगों को डिस्पोजल क्रोकरी में भोजन वितरित किया जा रहा है। भोजन प्राप्त कर लोग गांधी पार्क में दूर-दूर बैठकर खाना खा रहे है। जो लोग कहीं दूर है
तथा भोजन लेने प्रभु जी की रसोई तक नहीं आ पा रहे है, ऐसे लोगों तक खाना पहुॅंचाने के लिये मण्डलायुक्त द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभु जी की रसोई के स्वयंसेवकों एवं अन्य स्वंयसेवक संगठनों के माध्यम से भोजन वितरित कराया जायेगा। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि विपदा की इस घडी में कई व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा गरीब एवं बेसहारा लोगो के सहयोग हेतु उनसे सम्पर्क किया गया। मण्डलायुक्त संजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा इस कार्य हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, सहारनपुर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मण्डलायुक्त द्वारा अपील की गयी कि गरीब लोग, घरों में काम करने वाले नौकर जो पूर्ण रूप से आप पर ही आश्रित है तथा काम पर नहीं आ पा रहे है तो ऐसे दुर्बल एवं निर्बल वर्ग के लोगों को राजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति हेतु उन्हें धनराशि उपलब्ध करा दी जाये तथा उनकी यथासम्भव मदद की जाये।◆ मण्डलायुक्त द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि ऐसे समय में निर्बल एवं गरीब लोगों की मदद हेतु अधिक से अधिक लोग आगे आये तथा कोरोना के खिलाफ चल रही लडाई में एकजुट होकर लडे। मण्डलायुक्त द्वारा सभी लोगों से आत्म अनुशासन का पालन करते हुये पूरे मन से लाक डाऊन का अनुपालन करने । बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी।रिर्पट:आरिफ अंसारी