सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड—19 के कारण लॉकडाउन के संकट की घड़ी में संजय कुमार मण्डलायुक्त सहारनपुर संरक्षक ने प्रभु जी की रसोई द्वारा स्वयं 11 हजार रू0 प्रभु जी की रसोई को भेट करते हुये आह्वान किया। कि जनपद के सभी नागरिक नगद धनराशि अथवा सामग्री के रूप में अधिक से अधिक सहयोग दें।
इसी क्रम में इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष डा0 रजनीश दहूजा द्वारा एसोसिएशन की ओर से आगामी 30 दिनों तक प्रतिदिन 11 हजार रू0 प्रभू जी की रसोई को दिये जाने का निर्णय लिया गया।प्रभु जी की रसोई द्वारा आज दिनांक 29.03.2020 को 652 पका—पकाया भोजन के पैकिट सुबह को 1100 पैकिट दोपहर को एवं 500 पैकिट सायं के समय वितरित किये गये ।
राधा स्वामी सतसंग भवन द्वारा भी दोपहर के समय 1494 भोजन के पैकिट वितरित किये गये। तथा सायं के समय बने बनाये भोजन के 1900 पैकिट वितरित किये गये अग्रवालसमाजपश्चिमीउत्तरप्रदेशव्यापार मण्डल गुरूद्वारा कमेटी की ओर से भी भोजन के पैकिट वितरित कराये गये।
अनिल सैनी समाजसेवी द्वारा रेडक्रास सोसायटी को 51 हजार रू0 भेट किये गये। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी राहत सामग्री अथवा धनराशि सहयोग स्वरूप प्राप्त किये जाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर मो0 नं0 9454417196 एवं अपर जिलाधिकारी ;वित्त एवं राजस्व मो0 नं0 9454417646 नोडल अधिकारी नामित किया गया है।