चिलकाना चिलकाना।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे नगर ने कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया नगर पंचायत चिलकाना के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार राणा ने पूरे नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव फॉकिंग साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से करने के लिए सभी नगर पंचायत के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने सभी नगर पंचायत के कर्मचारियों को कहा कि वह पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को सैनिटाइज करें।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के नालों व नालियों की सफाई को भी समुचित रूप से किया जाए नगर को सैनिटाइज करने के लिए जितेंद्र राणा ने सभासदों का भी सहयोग लिया उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि वे अपने आसपास वह अपने घर को साफ सुथरा रखें उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें वह सैनिटाइज,साबुन का प्रयोग कर। क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है
उन्होंने नगर पंचायत के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रहे तथा दूसरे लोगों से बात करने के लिए 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी जुकाम या सांस लेने मे परेशानी है तो वह निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में अपना चेकअप कराएं। इस अवसर एस.डी.एम,तेहसीलदार व निगम के कर्मचारी मौजूद थे रिर्पोट.आरिफ अंसारी