सहारनपुर। नितिन कुमार गौतम राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी युवा शक्ति दल ने देश की जनता से अपील की है। कि कोरोना वायरस की इस महामारी में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिया गये फैसला का सभी लोग पालन करें। घर से बाहर न निकले। बहुत ही एमरजेंसी कार्य हो तभी बाहर निकले। अनावश्यक बाहर निकलकर आप अपने व पूरे देश के लोगो को खतरे में न डाले। खुद भी बचें और दूसरों को भी बचायें। सोशल डिस्टेन्स बना कर रखें।
अपने हाथ को अच्छे तरह से दिन मे कई बार साफ करे। सेनेटाइजर का यूज़ करें। अपने घरों में अपने आप को lockdownखें। ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं। सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें घर में मेहमान न बुलाएं,घर का सामान किसी और से मंगाएं। अलग कमरे में रहें। साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें। 14 दिनों तक ऐसा करते रहें। ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके। युवा शक्ति दल धन्यवाद करता है।
उन सभी डॉक्टर्स नर्स व प्रशासन का जो हम सबकी सुरक्षा के लिए दिन रात कार्य कर रहे है। प्रसासन के कार्य में बाधा न डाले। घर से बाहर न निकले। घर पर रहे और सुरक्षित रहे। युवा शक्ति दल ने भारत सरकार से अपील की। की 21 दिनों का लॉकडाउन में मजदूर, दिहाड़ी कर्मचारी, वर्ग का हर इंसान बहुत ही आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है। काम धंधे बन्द होने की वजह से मजदूर वर्ग आज भूखा है। उन के खाने व आर्थिक मदद की जाये।