सहारनपुर।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी.एस शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव के पत्रांक 884/2020 के साम्बंध में कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा को दृष्टिगत रखते हुए सभी पशु. पक्षियों के आहार की सामग्री भूसा. हरा चारा, मक्का, सोयाबीन, जोकर,
कैटल फीड फिश, मील डॉग फीड, अंडा, दूध, मुर्गी के खाने की सामग्री आदि के परिवहन एवं उनके निर्माण, उत्पादन इकाइयों तथा उनकी दुकानों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आवश्यकता अनुसार उनके संचालन की भी अनुमति दी जाती है। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी