सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड.19 के कारण लाकडाऊन के संकट की इस घड़ी में प्रभु जी की रसोई द्वारा आज गरीब लोगों को 1800 पकाये भोजन के पैकिट दोपहर में तथा 550 पैकिट साॅय के समय वितरित किये गये। राधा स्वामी सतसंग भवन द्वारा भी दोपहर के समय 2705 भोजन के पैकिट वितरित किये गये तथा साॅय के समय 3115 पैकिट वितरित किये गये। इस के अतिरिक्त अग्रवाल समाजए पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल, इण्डियन इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, इण्डियन मैडिकल एसोसिएशनए, जैन समाज एवं कई अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा बेसहारा लोगों की सहायता की जा रही है।
जिला प्रशासन ने किसी भी राहत सामग्री अथवा धनराशि सहयोग स्वरूप प्राप्त किये जाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर मो0नं0 9454417196 एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मो0नं0 9454417646 नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मण्डल की कुल 52 स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा जनपद सहारनपुर में कुल 7820 जनपद मुजफ्फरनगर में 5384 व जनपद शामली में 1492 कुल 14696 बने.बनाये खाने के पैकिट वितरित कराये गये। जनपद मुजफ्फरनगर में अन्य राज्यों से कुल 1494 व्यक्ति आये। प्रत्येक का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।
किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये। सामान्य सर्दी.जुखाम की शिकायत मिलने पर 167 लोगों को कोरेन्टाईन में रखा गया है। जनपद सहारनपुर में 635 लोग कोरेन्टाईन में रखे गये थे। जिनमें से 16 लोग निगरानी अवधि पूर्ण कर जा चुके है। 619 लोग अभी भी कोरेन्टाईन में है। जनपद शामली में अब तक 21 लोगों को कोरेन्टाईन में रखा गयाए 06 लोग अवधि पूर्ण कर जा चुके है। 15 व्यक्ति अभी भी कोरेन्टाईन में है।