चिलकाना। प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी चचेरे देवर के साथ मिलकर पति को नींद की गोलियां खिला गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी थी। दो दिन पूर्व धौलाहेड़ी में हुए हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चचेरे प्रेमी देवर को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना चिलकाना के प्रांगण में आज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि चिलकाना क्षेत्र के ग्राम धोलाहेडी में दो दिन पूर्व मांगेराम की हत्या कर दी गयी थी।
हत्या की जांच की गयी तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। जिसके चलते पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति को नशे की गोलियां खिलाकर 19ध्20 मार्च की रात्रि लगभग आज 11.30 बजे बेहोशी की हालत में गला दबाकर हत्या कर दी थी जिसमें मृतक मांगेराम के पिता बच्चन सिंह ने थाना चिलकाना में तहरीर देकर बताया था
कि उसके बेटे की पत्नी मुनेश व उसके प्रेमी रामकुमार पुत्र चमन ने प्रेम प्रसंग के चलते मांगेराम की गला दबाकर हत्या कर दी है। पिता की तहरीर पर ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मांगेराम की गला दबाकर हत्या करना पाया गया। उसी को लेकर पुलिस ने महिला व उसके चचेरे देवर रामकुमार को रविवार की सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया
महिला ने भी पुलिस के सामने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और बताया कि उसे अपने पति की हत्या करने का उसको पछतावा भी हो रहा है। वही इसी घटना क्रम में वसीम पुत्र अब्बास निवासी कातला का भी नाम आ रहा था लेकिन पुलिस ने सारी छानबीन कर सही जांच करते हुए पाया कि वसीम का इससे कोई लेना-देना नही है
हत्या की रात वसीम वहां आया भी नही था। इसी को लेकर सीओ सदर चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि अभी तक जांच में वसीम निर्दोष है उसको छोड़ दिया गया और आगे जांच चल रही है। जांच के बाद यदि कही वह घटना में लिप्त पाया जाता है रिर्पोट: अरिफ अनसारी