सहारनपुर।दिनेश कुमार पी0 के निर्देशानुसार जनपद की पुलिस लोगों की सहायता करने में जुटी है। जनपद सहारनपुर की पुलिस ने जैसे जनपद से अपराध को खतम करने के लिए प्रयास किए। अब प्राकृतिक आपदा कोरोना वायरस कोविड—19 के चलते लॉक डाउन की स्थिति में समाज की सेवा करनेें में कोई कौर कसर नहीं उठा रखी है।
जनपद के हर थाना प्रभारी व चौक प्रभारी अपने—अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सेवा में अपने आप को समृपित किए हुए है। और लोगों को घर—घर जाकर राहत सामग्री पहुॅंचाने का काम किया जा रहा है। जनपद का हर कोई पुलिस की इस अनूठी पहल की प्रशंसा कर रहा है।
थाना कुतुबशेर सहारनपुर। क्षेत्र के मानकमऊ निवासी अखलाक अहमद पुत्र यूनुस ने 112 नंबर पर कॉल करने के बाद बताया कि मैं एक मजदूर हूं। कई दिनों से मजदूरी न मिलने के कारण मेरे बच्चे भूखे हैं। हमारे पास खाने के लिए राशन है न ही पैसे हैं। एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देशानुसार कुतुबशेर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने तत्काल मानकमऊ पहुंचकर अखलाक के परिवार को 500 रुपये देकर घर के राशन की व्यवस्था कराई।
सीओ यतेंद्र नागर व निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने टीम के साथ मिलकर गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की और चैकी प्रभारी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले, चैकीदारों को नींबू पानी पिलाया और गरीबों को खाद्य सामाग्री वितरित की। जनता को बचाने के लिए पुलिस बिना रुके-बिना थके दिन रात काम कर रही है। आज नकुड़ पुलिस ने अपने पुनीत कार्य से यह सिद्ध कर दिया है कि संकट के समय में पुलिस हर नागरिक के साथ मित्र के रूप में खड़ी है।
नकुड़ थाना सहारनपुर। सीओ नकुड यतेंद्र नागर और नकुड़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने कस्बा नकुड़ में गरीब लोगों को आटा, चावल, चीनी व नमक वितरित किया। पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन कर दिया गया है। समर्थ लोग 21 दिन अपने घरों में बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं।
कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो हर दिन मेहनत करके ही अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं। ऐसे लोगों को ही चिन्हित कर नकुड़ पुलिस ने खाद्य सामग्री वितरित की है। अंबेहटा चैकी प्रभारी नरेश सिंह ने चैकीदारों और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को नींबू पानी पिलाया गया।
थाना कोतवाली नगर सहारनपुर के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि इसके घर में दवाइयां खत्म हो गई थी, तुरंत ही लेपर्ड कैंप में मेडिकल स्टोर से दवाइयां घर पर डिलीवरी कराई।इस के अलावा जमील अहमद पुत्र जहांगीर निवासी नई बस्ती थाना व फरमान पुत्र नासिर निवासी ग्राम किथोड़ा थाना किरतपुर जिला बिजनौर हाल निवासी नूर बस्ती वन विहार गली नंबर -1 द्वारा खाना और राशन, दूध, चीनी, चावल आदि उपलब्ध कराया गयाl
थाना गंगोह सहारनपुर। पुलिस द्वारा शमा पत्नी वसीम निवासी गुलाम औलिया गंगोह को राशन भिजवाया गया। थाना बेहट पुलिस द्वारा गरीब एवं बेसहारा परिवारों को राशन वितरित किया गया। चौकी सिविल लाइन पुलिस ने घूमते भूखे व्यक्ति को खाने का सामान दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा 'लॉक डाउन' को लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
थाना रामपुर सहारनपुर। पुलिस ने भटिंडा पंजाब की सआरियों यथा स्थान पुंहचासा थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के तेलीपुरा पेट्रोल पंप पर एक परिवार को सवारी ना मिल पाने के कारण असहाय अवस्था में हंसराज पुत्र मुंशी निवासी फाजिल्का जिला भटिंडा पंजाब अपनी पत्नी रानी व एक बेटे तथा तीन बेटी के साथ पेट्रोल पंप पर मौजूद है।
हंसराज ने बताया कि मैं अपने भाई कालाराम की अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गया था। जनता कर्फ्यू लग जाने के कारण मुझे कोई सवारी नहीं मिल पाई किसी तरह हरिद्वार से यहां तक पहुंचा हूं , पूरे परिवार ने खाना नहीं खाया था। थाना रामपुर पुलिस ने सर्वप्रथम पूरे परिवार को सैनिटाइज कराया और खाना मंगवा कर पूरे परिवार को खाना खिलाया। प्रातकाल इस परिवार को इनके गंतव्य स्थान पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
थाना नागल सहारनपुर। पुलिस सहारनपुर। नें बचाव के लिये बनवाए दुकानों के बाहर गोल घेरे
थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने लाकडाउन में बाजारों में बढ़ रही भीड़ भाड़ से बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए। बाजार पहुंचकर दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर चूने से गोल घेरे बनवाएं, इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी एक मीटर फासले से खड़े होकर बातचीत करें,उन्होंने कहा कि मिलकर खड़े होने से संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है।
सरकार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक स्तर से लोगों को जागरूक भी कर रहा है। इसके बावजूद लोग अमल नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से घेरों को पेंट से बनवाने की अपील भी की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर एसआई जॉनसन, साजिद अली, अमित मान, हेमंत अरोड़ा, राहुल नोसरान, अशोक रोहिल्ला* आदि साथ रहे।
थाना अंबेहटा सहारनपुर। सीओ यतेंद्र नागर व थाना अंबेहटा निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, चौकी प्रभारी नरेश सिंह नेने टीम के साथ मिलकर गरीबों को खाने का सामान बांटा,व लाकडाउन उल्लंघन करने वालों को नींबू पानी पिलाया। पुरा विश्व महामारी कोरोना वायरस से से जूझ रहा है। जनता को बचाने के लिए पुलिस बिना रुके-बिना थके दिन रात काम कर रही है।
कहते हैं "सच्चा मित्र वही जो संकट की घड़ी में काम आए"।आज नकुड पुलिस ने अपने पुनीत कार्य से यह सिद्ध कर दिया है कि संकट के समय में पुलिस हर नागरिक के साथ अच्छे मित्र के रूप में खड़ी है सीओ नकुड यतेंद्र नागर और नकुड थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने कस्बा नकुड में गरीब लोगों को आटा-चावल- चीनी-नमक वितरित किया।पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन कर दिया गया है।
समर्थ लोग 21 दिन अपने घरों में बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं।कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हर दिन मेहनत करके ही अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं ।आज ऐसे लोगों को ही चिन्हित कर नकुड पुलिस ने खाद्य सामग्री वितरित की है। अंबेहटा चौकी प्रभारी नरेश सिंह ने चौकीदारों और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को नींबू पानी पिलाया गया रिर्पोट:आरिफ अंसारी